Sarkari Yojana: महिलाओं को लखपति बनाएगी ये योजना, बिना किसी ब्याज के मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ

Lakhpati Didi Yojana: देश की मोदी सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए नई-नई योजनाएं लांच कर रही है। इन्ही में से एक योजना है लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana)। 15 अगस्त 2023 को शुरू की गई सरकार की इस स्कीम के कई फायदे हैं। बता दें कि बीते 1 फरवरी को संसद में अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लखपति दीदी योजना का टारगेट दो करोड़ से आगे बढ़ाते हुए तीन करोड़ करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत महिलाओं को 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है और वो भी बिना किसी ब्याज के। अगर आप भी इस योजना को लाभ उठाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं क्या करना होगा…
Read more: IMD Issues Heavy Rain Alert: अगले 5 दिन तक प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए योग्य बनाया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार आए। इसमें महिलाओं को तमाम सेक्टर्स में प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसे स्वयं सहायता समूह के जरिए संचालित किया जाता है।
1 से 5 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त लोन
इस योजना में सरकार महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1 से 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देती है। वहीं, इस योजना की खास बात ये है कि ये लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाता है।
लखपति दीदी योजना के फायदे
लखपति दीदी योजना का लाभ कोई भी 18 से 50 साल की महिला ले सकती है। इसमें कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग और गाइडेंस दिया जाता है। बिजनेस शुरू करने से लेकर मार्केट में पहुंच बनाने में मदद की जाती है। लखपति दीदी योजना में बिजनेस शुरू करने के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है। कम खर्च में इंश्योरेंस सुविधा का प्रावधान भी किया गया है। इतना ही नहीं महिलाओं को कमाई के साथ ही सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
Read more: Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 55.32% वोटिंग, रीवा में पड़े सबसे कम वोट, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
Lakhpati Didi Yojana: कैसे ले सकते हैं लोन
लखपति दीदी योजना का लाभ पाने के लिए राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है।
बिजनेस शुरू करने के लिए लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा करना होता है।
इसके बाद उस एप्लीकेशन को रिव्यू करने के बाद अप्रूव किया जाता है और फिर लोन के लिए संपर्क किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), इनकम प्रूफ (Income Proof), बैंक पासबुक (Bank Passbook) के अलावा आवेदक को वैध मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स देने होंगे।