खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

पश्चिम ब्लाक दुर्ग में हुआ केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की खिलाफ धरना

दुर्ग / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार व् शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आदेश पर आज पश्चिम ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भाजपा की केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित किया गया । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेंट्रल पुल द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को धान लेने से मना करने व किसानों को 2500 किंवटल का नहीं देने के विरोध पर पूरे प्रदेश के साथ दुर्ग के पश्चिम ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ने नया पारा चौक पर ब्लॉक अध्यक्ष जमुना साहू के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन  विशेष रूप से दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा उपस्थित हुए, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर, एन, वर्मा ने कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी कि बीजेपी सरकार द्वारा 2014 में किए वादों में एक भी पूरा नहीं किया और अब 2019 में किसानों और आम जनता के साथ किए लोक-लुभावन वादों से मुकर गई और प्रदेश सरकार के किसान हित के कार्यों से तिलमिला गई पूरे देश में मंदी के बाद भी छत्तीसगढ़ की खुशहाल जनता और किसानों को धोखा देकर उन्हें भी मंदी की चपेट में लेना चाहती है । और लोक लुभावन वादा कर छत्तीसगढ़ में लाखो वोटो से जितने वाले सांसद इस गंभीर विषय में मौन रहकर मोदी की गलत नीतियों को समर्थन कर रहे है । यह आंदोलन दिल्ली तक जाएगा साथ ही यहां के सांसद का भी घेराव किया जाएगा ।

इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता गया पटेल , प्रतिपक्ष नेता लिखन साहू, प्रदेश सचिव अब्दुल गनी, विल्सन डीसोजा, वरिष्ठ अधिवक्ता  कौशल किशोर सिंह , प्रवक्ता नासिर खोखर, नंदकिशोर शर्मा जी अहमद हसन , आंनद कपूर ताम्रकार , विजयंत पटेल  फ़िरोज़ खान , सैय्यद अनिस अली,   टी, आर, वर्मा , ज्ञानू बांगडे जी कल्पना देशमुख , शिशिर कांत कसार, प्रकाश भारद्वाज, विभा नायक, लुमन पटेल, कन्या ढीमर,  सोनिया सिन्हा  श्रीमती कविता विश्वकर्मा,  श्रीमती ज्ञानी देवांगन  श्रीमती माया देवांगन  कन्या ढीमर , दुस्यंत देवांगन , ने धरना को संबोधित किया उनके साथ धरने में बिजेन्दर भारद्वाज , ललित ढीमर,  हिमांशु सिन्हा, राहुल अग्रवाल,  गणेश सोनी, दीपक पटेल, अक्षित सोनी गौरव सेन, भीमा चौहान, लछमी कांत विश्वकर्मा, दीपक पटेल , तोरण प्रशाद निषाद, विष्णु निषाद, धनवांतिं न निषाद, निशांत देवांगन, पप्पू निर्मल कर, सोनिया सिन्हा, अंकिता राजपूत, किरण देशमुख, तीरथ देशमुख, लता, कामिनी, उषा मानिकपुरी, माया देवांगन, तोरण ढीमर, लक्ष्मी ढीमर सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे ! इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद अनीस रज़ा ने किया और आभार व्यक्त नासिर खोखर ने किया !

Related Articles

Back to top button