Today 2nd Phase Polling: पीएम मोदी का मतदाताओं को सन्देश.. ‘रिकॉर्ड संख्या में करें मतदान’, कहा, ‘आपका वोट आपकी आवाज’
नई दिल्ली: आज देश भर के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं के नाम अपने एक्स अकाउंट पर सन्देश दिया हैं। (PM Modi’s message before voting) अलग-अलग भाषाओँ में किये गये ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा हैं “लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा।
Lok Sabha Election 2024
बैतूल में टला मतदान, अब 7 को होगी वोटिंग
से तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है। उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरूष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं। उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं। गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है।
2nd Phase Election VIP Seats: बात करें इस चरण के हाई प्रोफाइल सीटों की तो कई बड़े चेहरों की किस्मत आज दांव पर हैं। तो आइये जानते हैं कौन-कौन से वीआईपी नेता के इलाकों में आज वोट डाले जायेंगे।
01. वायनाड – वायनाड सीट से बीजेपी ने के सुरेंद्रन और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने एनी राजा मैदान में है। राहुल गांधी का इन्हीं दोनों नेताओं से मुकाबला होने जा रहा है।
02. तिरुवनंतपुरम – केरल की तिरुवनंतपुरम संसदीय क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने तीन बार के सीटिंग सांसद शशि थरूर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की तरफ से पनियन रविंद्रन (पूर्व सीपीआई सांसद) मैदान में हैं।
03 मथुरा – बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वह लगातार 10 साल तक इस लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं। साल 2014 में उन्होंने आरएलडी नेता जयंत चौधरी को हराया था। उसके बाद 2019 में उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र को हराया था।
04 मेरठ – मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर चुनावी महासंग्राम में प्रत्याशियों की परीक्षा शुक्रवार (आज) होगी। यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। प्रमुख दलों में भाजपा रालोद गठबंधन से अभिनेता अरुण गोविल मैदान में हैं तो सपा-कांग्रेस और आमआदमी गठबंधन की प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा हैं, जबकि बसपा के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी हैं।
05 कोटा-बूंदी – कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है। बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो ‘ब्रांड मोदी’ के सहारे वोट साधना चाहते है तो वहीं कांग्रेस ने जाति वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का साथ छोड़ पार्टी में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल को मैदान में उतारा है।