#Pushpa 2 First Single: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के पहले गाने का प्रोमो रिलीज, सुनकर मचल उठेगा फैंस का दिल

#Pushpa 2 First Single: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘पुष्पा: द रूल’ के गाने का धमाकेदार टीजर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के इस टीजर को देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। वहीं, फिल्म का पूरा गाना 1 मई को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज होगा। देवी श्री प्रसाद उर्फ रॉकस्टार डीएसपी द्वारा रचित यह गाना अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज के लिए एक परफेक्ट मोड है।
Read more: Akshara Singh Hot Sexy Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का लेटेस्ट वीडियो देख उड़े फैंस के होश, बार-बार देख रहे ये वीडियो
15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म पुष्पा: द राइज पार्ट 1 की रिलीज के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में हैं।
Read more: Monalisa Desi Look: भोजपुरी की हसीना ने रेड साड़ी में कराया हुस्न का दीदार
‘पुष्पा: द राइज’ ने की थी 332 करोड़ की कमाई
#Pushpa 2 First Single: दिसंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 332 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में पुष्पा नाम के मजदूर की जिंदगी चंदन की लकड़ी के बिजनेस को करीब से देखने से पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म की स्टोरी लाइन के अलावा अल्लू अर्जुन की पर्सनालिटी, कैरेक्टर और फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए।