JEE Mains Result 2024 Link: देर रात NTA ने जारी किया जेईई-मेन का परिणाम, 56 छात्रों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, इस तरह देखें अपना रिजल्ट
नई दिल्लीः JEE Mains Result 2024 Link राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का रिजल्ट जारी कर दिया है। 56 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें से अधिकांश उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।
JEE Mains Result 2024 Link बता दें कि जेईई मेन सत्र-2 (2024) के लिए परीक्षा 4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में हुई। जेईई मेंस परीक्षा में लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(NTA) द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन्स के परिणाम घोषित किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखेगा।
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp