शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की वरिष्ठता सूची जारी दावा आपत्ति 8 नवम्बर तक आमंत्रित
शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों की वरिष्ठता सूची जारी
दावा आपत्ति 8 नवम्बर तक आमंत्रित
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर ई एवं टी संवर्ग के व्याख्याता, व्याख्याता एलबी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, उच्च वर्ग शिक्षक, शिक्षक एलबी, व्यायाम शिक्षक, व्यायाम शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक, सहायक शिक्षक, एलबी सहायक शिक्षक, शिक्षक विज्ञान, ग्रंथपाल, ग्रंथपाल एलबी की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। वरिष्ठता सूची 01 अप्रैल 2019 की स्थिति में जारी की गई है। जारी सूची कार्यालय जिला शिक्षा मुंगेली और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति 8 नवम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकते है। दावा आपत्ति संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100