Uncategorized

RR vs MI IPL 2024 : संदीप के बाद आया जायसवाल का तूफान, राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की रॉयल जीत

नई दिल्ली : RR vs MI IPL 2024 Highlights:  IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 38वां मुकाबला खेला गया। संदीप शर्मा के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट से हराकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

इस जीत से रॉयल्स के आठ मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर चार अंक की मजबूत बढ़त बना ली है। मुंबई के आठ मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम सातवें स्थान पर चल रही है। संदीप शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें : Ghulam Nabi Azad on Rahul Gandhi : ‘यूपी से डरकर भाग गए राहुल गांधी’, गुलाम नबी आजाद ने इस मामले में कांग्रेस पर साधा निशाना

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक

RR vs MI IPL 2024 Highlights:  मुंबई के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल (नाबाद 104) ने जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन (28 गेंद में नाबाद 38, दो छक्के, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की। इससे रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। जायसवाल ने 60 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और सात छक्के मारे।

इससे पहले मुंबई इंडियन्स ने तिलक वर्मा (45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 65 रन) के अर्धशतक और निहाल वढेरा (49) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 99 रन की साझेदारी से खराब शुरुआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। वढेरा ने 24 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके मारे।

यह भी पढ़ें : Kharge-Rahul CG Visit : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी आएंगे छत्तीसगढ़, जनसभाओं को करेंगे सम्बोधित

संदीप ने लिए पांच विकेट

RR vs MI IPL 2024 Highlights:  रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा (18 रन पर पांच विकेट) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट (32 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल (48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (49 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button