छत्तीसगढ़
13 नवम्बर को छत्तीसगढ़ महाबंद अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा

कोंडागाँव । सर्व पिछड़ा वर्ग एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ के द्वारा सर्व पिछड़ा वर्ग 27% आरक्षण के मुद्दे को लेकर 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ महाबंद को लेकर स्थल हेतु धरना प्रदर्शन अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कोंडागाँव को धरना स्थल की अनुमति हेतु ज्ञापन सौंपा गया साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी महोदय सिटी कोतवाली कोंडागाँव को लिखित आवेदन संयुक्त रूप से सौंपा गया।
इस मौके पर सयुक्त मोर्चों के संरक्षक धंसराज टंडन, अध्यक्ष जे.पी. यादव, उपाध्यक्ष मनिशंकर देवागन, संयोजक डी.एस. साहू, महासचिव तिलक पांडे, कोषाध्यक्ष पंचूराम सागर, एस. के. हिरवानी, तरुण नाग, सचिव आर. के. जैन उपस्थित रहे ।