Uncategorized

20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- अखिल भारतीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल अग्रवाल, पवन सुल्तानिया, प्रहलाद जालान, जयप्रकाश शिवदासानी, अजय गोयल, दीपक गोयल,नपं अध्यक्ष अरुणा जायसवाल उपस्थित रहे। प्रथम दिन दो मैच खेले गए इसमें शहडोल और सेकेंड मैच में कोरबा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

शुभारंभ के बाद पहला मैच शहडोल और सतना के बीच खेला गया। इसमें शहडोल की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला ली पहले बल्लेबाजी करते हुए सतना ने 107 रन बनाई। इसमें सर्वाधिक रन रोहित लकरा 36 रन ने बनाए। करण तिवारी ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में शहडोल ने जवाबी पारी खेलते हुए 108 रन के लक्ष्य को आठ विकेट खोकर दो विकेट से जीत हासिल की। शहडोल की ओर से ओंकार सोनी ने 20 रनों का योगदान दिया जबकि मोहम्मद आसिफ ने चार विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ द मैच करन तिवारी रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच भी रोमांचक रहा। इसमें अरुणोदय क्लब राची और सतना की टीम के बीच खेला गया। कोरबा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ली और रांची के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा जिसमे ंबाबा ने 340 और कृष्णा ने 38 रन का योगदान दिया। आशु ने तीन विकेट लिए। जवाब में रांची की टीम 117 रन बनाकर आल आउट हो गई और कोरबा ने 27 रन से मैच जीत ली। सूरज ने 42 रनों का योगदान दिया। मैच के मैन ऑफ द मैच 38 रन और 3 विकेट लेने वाले कृष्णा थेच रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button