खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

बीएसपी के कर्मचारियों ने वार्षिक सुरक्षा पर आयोजित प्रतियोगिता में जीते 12 पुरस्कार

बीएसपी के कर्मचारियों ने वार्षिक सुरक्षा पर आयोजित प्रतियोगिता में जीते 12 पुरस्कार

भिलाई। राष्ट्रीय स्तर पर इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए गठित संयुक्त समिति (जेसीएसएसआई) द्वारा आयोजित, वार्षिक प्रतियोगिता में सुरक्षा पर आधारित कैलेण्डर डिजाइन, पोस्टर तथा निबंध के विजेताओं को कार्यकारी कार्यपालक निदेशक वक्र्स पी के सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।  यह सम्मान समारोह कार्यपालक निदेशक वक्र्स कॉन्फ्रेंस हॉल में 19 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने 31 में से 12 पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा पी आर भल्ला और महाप्रबंधक प्रभारी सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग एस के अग्रवाल ने भी विजेताओं को सम्मानित किया। पी के सरकार ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा पर आधारित जेसीएसएसआई की वार्षिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी और कहा कि सुरक्षाप्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना ही इस्पात उद्योग में सुरक्षित उत्पादन की कुंजी है। जब हमारे संयंत्र के कर्मचारी सुरक्षा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और जीतते हैं, तो यह न केवल संगठन को गौरवान्वित करता है बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करता है। पी आर भल्ला ने अपने संबोधन में विजेताओं को बधाई देते हुए, उनसे अपने कार्यस्थल और संयंत्र के आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के लिए रोल मॉडल बनने की अपील की। इस अवसर पर संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग एसईडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने 31 में से 12 पुरस्कार प्राप्त किया। इन विजेताओं में एसीटी सीओ एंड सीसीडी प्रभु चरण जेना, सीनियर टेक्नीशियन ईटीएल प्रकाश कुमार कौशिक, एम लोको ऑपेरटर टी एंड डी उमाकांत ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक प्रोजेक्ट्स जया तिवारी, ओसीटी मार्स- रंजन गोस्वामी, सीनियर ओसीटी इंकॉस सुश्री रश्मि नायक, मास्टर ओसीटी आरएमडी सुशांत बुलदेव, सीनियर लोको ऑपेरटर टी एंड डी हरीश कुमार गोंड, एसीटी सीओ एंड सीसीडी प्रभु चरण जेना, सीनियर टेक्नीशियन ईटीएल प्रकाश कुमार कौशिक, ओसीटी एसएमएस-2 सुश्री प्रियंका राज गुप्ता, ओसीटी यूआरएम सतीश कुमार भारद्वाज शामिल है।  कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक एसईडी शोवन घोष और कनिष्ठ अधिकारी एसईडी जनार्दन राव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button