Weather Update Madhya Pradesh: पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बढ़ाई चिंता, इन जिलों में अगले कुछ घंटे में होगी मुसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भोपाल: Weather Update Madhya Pradesh अरब सागर से आ रही नम हवाओं के चलते मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी के सीजन में बारिश जैसे हालत बनने से लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर तेज बारिश होने से मौसम में ठंडकता आ जाती है तो दूसरी ओर बारिश बंद होने के बाद उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Weather Update Madhya Pradesh मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है। इसके असर से उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर प्रेरित चक्रवात बन गया है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बादल छाने के साथ-साथ कुछ शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार बन गए हैं। बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है।
इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश
बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और डिंडोरी मेंआंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश होने का अनुमान है।