छत्तीसगढ़
युकांई उबारन टंडन के नेतृत्व में बढती मंहगाई के विरोध में मोदी का किये पुतला दहन

भिलाई। गैस के बढ़ती दामों के विरोध में सोमवार को यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष उबारन टंडन के नेतत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आजाद मार्केट चौक रिसाली पुलिस बिटबॉक्स के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उबारन टंडन ने देश में बढ़ती गैस के दामों सहित बढ रही बेतहाशा महंगाई को कम करने के बजाय दिन प्रतिदिन मोदी सरकार और बढाते जा रही है। अब समय आ गया है कि इस वादा खिलाफी करने वाले और अडानी, अंबानी परस्त इस सरकार को उखाड़ फेंके।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समीर मूर्ति,देवेंद्र खुटेल,ललित रामटेक ,थमेश साहू, सूरज साव, राहुल कामले,संदीप भारती, सम चंद्राकार,अल्ताफ गनी, फरदीन रजा,प्रवीण ठाकुर,विशाल यादव, लक्की,सॉपनील जैन,दयाशंकर ,सौदागर,राहुल,अमन सहित बड़ी संख्या में युकांई शामिल थे।