छत्तीसगढ़
नगर पालिका अध्यक्ष ने नवीन ई-साक्षरता केन्द्र का किया शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्ष ने नवीन ई-साक्षरता केन्द्र का किया शुभारंभ
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने बीते दिन प्लाटपारा नारायणपुर में नवीन ई-साक्षरता केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने निर्धारित पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम अनुसार अध्यापन कार्य एवं व्यावहारिक जानकारी देने की भी बात कही। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती राखी राणा, श्रीमती ममता राठौर, विजय सलाम सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम मौजूद थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़ के तहत् ई-साक्षरता केन्द्र में 14 से 60 वर्ष के उम तक की महिलाओं एवं पुरूष शिक्षार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोगी कम्प्यूटर, मोबाईल, इंटरनेट का उपयोग, ऑनलाईन भुगतान, ऑनलाईन फार्म भरना, रेल-बस टिकिट बुक करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100