Uncategorized
Jabalpur News : जबलपुर में इस काम के लिए काटे जाएंगे 1 हजार पेड़, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने दी अनुमति

Jabalpur News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुंडम सड़क के चौड़ीकरण के लिए करीब 1 हजार पेड़ों की कटाई की जाएगी। पर्यावरण वन मंत्रालय ने लोक निर्माण विभाग एनएच को सशर्त अनुमति दे दी है। पेड़ काटने के बदले पीडब्ल्यूडी विभाग को 5 हजार 5 सौ पेड़ लगाने होंगे।
बता दें कि कुंडम सड़क का 100 करोड़ की राशि से चौड़ीकरण और निर्माण का काम होगा। जिसके बाद 12 मास में ये सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। 18 फिट से चौड़ाई बढ़ाकर 60 फिट की डामरीकृत सड़क की जाएगी। सड़क में आने वाले जंगल के हिस्से के पेड़ काटकर लोक निर्माण विभाग को डिपो में जमा करने होगें। कुंडक सड़क जबलपुर को शहडोल,बांधवगढ़ और अमरकंटक से जोड़ती है।