Hari Sahni Latest News: भाजपा नेता पर भारी पड़ी जनता.. प्रचार करने पहुंचे तो इलाके से खदेड़ा, पूछे ये सवाल
बक्सर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में महसूस की जा रही हैं। बड़े-छोटे दल के नेता चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। (hari sahani ko karna pada virodh ka samana) दिल्ली से आये स्टार प्रचारकों की खूब खातिरदारियों हो रही हैं। उन्हें सुनने और देखने जनसभाओं में बड़ी भीड़ उमड़ रही हैं।
Bihar Lok Sabha Election 2024
लेकिन उन सबसे अलग नेताओं के एक वर्ग को जनता और मतदाता के गुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा हैं। जनसंपर्क पर निकले ऐसे नेताओं से जनता तीखे सवाल कर रही हैं। क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निकारण और विकास नहीं होने पर प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में नेताओं को भी असहज होना पड़ रहा हैं।
ताजा मामला बिहार राज्य का हैं जहाँ बिहार सरकार के एक मंत्री और भाजपा नेता हरी सहनी को प्रचार के दौरान जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। (hari sahani ko karna pada virodh ka samana) दरअसल बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी बक्सर में एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ उनके समर्थन में प्रचार के लिए गए थे। जहां जनता ने दोनों को खदेड़ दिया और फिर जवाब देने के बजाए उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा! देखें ये वीडियों
बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी बक्सर में NDA प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ उनके समर्थन में प्रचार के लिए गए थे। जहां जनता ने दोनों को खदेड़ दिया जवाब देने के बजाए उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा! @narendramodi @AmitShah@manojkumarmukul @vikasbha @UtkarshSingh_ @chitraaum pic.twitter.com/KnfiO4SIJO
— Uday Pratap (@udaypratapbuxar) April 14, 2024