Uncategorized

Kolkata Crime News : बंद घर में मिली एक ही परिवार के तीन सदस्यों की लाश, इलाके में फैली सनसनी

कोलकाता : Kolkata Crime News : कोलकाता के उत्तरी 24 परगना जिले के श्रीनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले। मर्तिकों में दादा-पिता और पुत्र शामिल हैं। शव मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने संभावना जताई है कि, 2 लोगों की हत्या करने के बाद किसी एक शख्स ने आत्महत्या कर अपनी जान दी है।

पुलिस ने अनुसार, स्थानीय लोगों ने घर से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो तीन लोगों के शव मिले, जिसकी पहचान पिता-पुत्र और पोते के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : Gwalior News: देर रात सड़कों पर उतरा प्रशासनिक अमला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिए सख्त जांच के निर्देश

मृतकों के शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान

Kolkata Crime News :  पुलिस ने बताया कि बारा नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर एंट्री की तो 72 वर्षीय शंकर हलदर, उनके बेटे 40 वर्षीय बप्पा और उनके 16 वर्षीय पोते के शव को बरामद किया। सभी के शरीर पर तेज धारदार हथियार के घाव के निशान थे।

यह भी पढ़ें : Gudhiyari Fire Case: गुढ़ियारी अग्निकांड की जांच हफ्ते भर में नहीं हुई पूरी.. बढ़ाई गई मियाद, हुआ ये बड़ा खुलासा..

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

Kolkata Crime News :  पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चलेगा। वहीं, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि किसी एक शख्स ने 2 लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर अपनी जान दी है। साथ ही पुलिस का अनुमान है कि ये घटना लगभग दो दिन हुई होगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button