Sikar Road Accident: ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, टक्कर के बाद हुआ जोरदार धमाका, 7 लोग जिंदा जले
सीकरः Sikar Road Accident राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग गई। हादसे में सात लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है। घटना जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग की है।
Sikar Road Accident मिली जानकारी के अनुसार जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर बाईपास के पास एक कार तेज गति से आते हुए आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इससे वहां तेज धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग चौंक गए। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही कार और ट्रक आग की लपटों में घिर गए। आग इतनी भीषण थी कि लोग कुछ नहीं कर पाए। इससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए और उनमें सवार सात लोग जिंदा जल गए।
यह इलाका फतेहपुर कस्बे से बिल्कुल सटा हुआ है और यहां अच्छी खास चहल पहल रहती है। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटवाया। बाद में फायर बिग्रेड पहुंची। लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।