अभा उडिया समाज ने किया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
बच्चों ने लिया बढ चढ का भाग
भिलाई । बच्चो के मानसिक एवं कौशल विकास के उद्देश्य से श्री गौरीशंकर सेवा समिति एवं अखिल भारतीय उडिय़ा समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को उदय उत्तर माध्यमिक विद्यायल छावनी भिलाई में कक्षा 8 से 12 वीं तक के छात्रों के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब सैकण्डों बच्चों ने एमजीएम ् से 6, एसएनजी से 4, शारदा विद्यालय, हेप्पी पब्लिक स्कुल, ज्योति विद्यालय चरोदा, जीबीएन स्कुल, उदय उमा विद्यायल छावनी, श्रद्धा मान्टेशरी खुर्सीपार, निर्मला रानी विद्यालय, शाउमा विद्यालय खुर्सीपार, फोरबेल्स सहित 13 स्कुल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसमें मुख्य रूप से श्री गौरीशंकर सेवा समिति के संस्था के संथापक दुर्योधन पनका, सुधीर बाग, अध्यक्ष राजेश सिक्का, सचिव संतोष हियाल, एवं इंदर नायक और इस कार्यकम के प्रमुख जिनके मार्गदर्शन में यह सामान्य ज्ञान परीक्षा का सफल आयोजनकर्ता रायपुर और भिलाई में सुदर्शन पनका उपस्थित रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भिलाई के संयोजक एवं अभा उडिय़ा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नाग, अध्यक्ष केदारनाथ महानंद, कांग्रेस कमेटी जिला दुर्ग के पुर्व जिला प्रतिनिधि तरूण निहाल सहित अन्य समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।