छत्तीसगढ़
कोंडागाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कोंडागाँव । कोंडागांव में निःशुल्क स्वस्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह चिकित्सा शिविर कोंडागांव के सामुदायिक भवन में 10 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 से होना बताया गया है। इस चिकित्सा शिविर में एम्स रायपुर के 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों उपस्थित रहेंगे और उनके द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। आम जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में रविवार के दिन समुदायिक भवन में उपस्थित होकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाये ।