Uncategorized

Job Fraud News: AIIMS में नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों रुपए, पुलिस ने महिला ठग को ऐसे किया गिरफ्तार…

Job Fraud News: रायगढ़। प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है। अभी हाल ही में खबर आई कि एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच महिलाओं को ठगा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ में पांच महिलाओं से नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की गई थी। चक्रधर नगर पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की।

Read more: Congress Leaders join BJP: कांग्रेस को फिर झटका, पार्टी के दो दिग्गजों ने थामा भाजपा का दामन 

मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। खमतराई थाने में भी महिला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है। चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी महिला के बैंक अकाउंट को होल्ड करवा दिया है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पंजरी प्लांट निवासी बिना पटेल ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि शोभाना दास नामक युवती ने एम्स रायपुर में अच्छी पहचान बताते हुए एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की मांग की।

Read more: CG Heavy Rain Alert: मौसम का बदला मिजाज, अगले 3 घंटे में तेज हवा के साथ भारी बारिश पड़ने की संभावना! 

Job Fraud News: इस पर उन्होंने नौकरी लगाने के लिए पहले 25 हजार रुपए दिए, फिर कुछ दिनों बाद प्रार्थी बिना पटेल ने एम्स में जाकर पता किया तो उनको मालूम चला कि एम्स रायपुर में शोभना दास की कोई महिला नहीं है, तब जाकर उनको ठगी का महसूस हुआ और चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button