Uncategorized

Jodhpur Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार का दावा, “वोट दो, मैं चाँद तक सोने की सीढ़ी बनवा दूंगा”.. BJP को लिया निशाने पर..

जोधपुर: कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टी के उम्मीदवार अपने वादों और दावों के दम पर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। (Jodhpur Lok Sabha Election 2024) एक तरफ जहां सत्ताधारी भाजपा का दावा हैं कि उनकी सरकार में जनकल्याण, अधोसंरचना, नए-बड़े निर्माण और संस्कृति की सुरक्षा जैसे काम हुए तो वही कांग्रेस का दावा हैं कि बीते 10 सालों में मोदी सरकार ने देश को बेरोजगारी, महंगाई और साम्प्रदायिकता के आग में झोंका हैं।

IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा “खूब खेलो बेटा”.. IPL में मचा रहे हैं धमाल

बहरहाल यह तो परिणाम से ही साफ़ हो पायेगा कि मतदाताओं ने किस पार्टी और जकिन नेताओं पर अपना विशवास व्यक्त किया हैं, लेकिन इस बीच जोधपुर के कांग्रेस उम्मीदवार ने विकास के जो दावे किये हैं वह जानकर एकबारगी आप भी हैरान हो जायेंगे।

दरअसल राजस्थान के जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के 2047 का देश बनाने वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी एक अच्छी स्कीम ह। मैं यहां से चांद तक सोने की सीढ़ी बनवाऊंगा, जिससे हिंदुओं को भगवान और मुसलमानों को अल्लाह भी मिल जाएंगे। (Jodhpur Lok Sabha Election 2024) कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि भाजपा ने 2014 और 2019 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और अब 2024 में कह रहे हैं कि हम 2047 तक विकसित देश बनाएंगे। जोधपुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद हैं। उन्होंने यहां से पिछले चुनाव में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराया था। इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को यहां से टिकट दिया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button