Uncategorized
Pilibhit Road Accident Today: यूपी के पीलीभीत में लाल हुई सड़क.. ईद की नमाज अदा कर लौट रहे पांच को डम्फर ने कुचला, सभी की मौत
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जिलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दो बाइकों सावर को तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मार दी। (Pilibhit Road Accident Today) इस हादसे में दो बाइको पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। यह सभी लोग ईद नमाज पढ़ कर वापस आ रहे थे। पूरा मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा और बारात भोज गांव के पास का है जहां दो बाइक पर पांच लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया।
जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची डायरी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। (Pilibhit Road Accident Today) वहीं मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।