PM Modi Rally Postponed: स्थगित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली.. इस राज्य में 12 अप्रैल को करने वाले थे बड़ी सभा
PM Modi Rally Postponed : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के समर्थन में 12 अप्रैल को होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो स्थगित कर दिया गया है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। भाजपा की प्रदेश इकाई के महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को पहले बताया था कि आगरा में प्रधानमंत्री मोदी के रोडशो की शुरुआत शाम चार बजे होगी हालांकि बाद में उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री का रोड शो की तिथि बाद में बतायी जाएगी।
PM Modi Rally Postponed: भाजपा ने केंद्र सरकार में मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी बघेल) को आगरा लोकसभा सीट से फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। बघेल ने 2019 लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को गाजियाबाद में भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में पहला चुनावी रोडशो किया था। शुक्ल ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 12 अप्रैल को मुरादाबाद और 13 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।