Uncategorized

बसपा प्रत्याशी के निधन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया अर्थी को कंधा, वैचारिक मतभेद के बीच संवेदनशीलता जरूरी

BSP candidate dies: बैतूल: बीते दिन मध्य प्रदेश के बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया है। वहीं जारी चुनावी माहौल के बीच बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद अर्थी को कांधा देने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम पहुंचे हुए थे। उन्हेांने बसपा प्रत्याशी की अर्थी को कंधा दिया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि राजनैतिक विरोधियों के बीच वैचारिक मतभेद भले हों लेकिन ऐसी संवेदनशीलता होना बहुत जरूरी है।

चुनावों के बीच बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद अर्थी को कांधा देने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम…

कल हार्ट अटैक से हुई थी बसपा प्रत्याशी की मौत#BSP | #Congresss | #RamuTekam | #LokSabhaElection2024 | #Betul | #MadhyaPradesh | #ViralVideo | @Ramutekam3 pic.twitter.com/oAX1dQFzfY

— IBC24 News (@IBC24News) April 10, 2024

read more: Mata Tekri In Dewas: नवरात्रि पर माता के जयकारों से गूंजा मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा का दरबार, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

BSP candidate dies: बताया जा रहा है कि दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा था। इसके बाद परिजन अशोक भलावी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोहागपुर गांव के रहने वाले अशोक भलावी सब्जी व्यापारी थे । बुधवार को उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया।

read more: CG Board Result: 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स सावधान…! क्या आपको भी आ रहा ऐसा कॉल, हो सकते हैं ठगी के शिकार 

बता दें कि बसपा प्रत्याशी के निधन की वजह से बैतूल की सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। 50 साल के अशोक भलावी महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े थे। पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसके पहले वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके थे।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button