सुख के सब साथी,दुख में ना कोई-सांसद विजय बघेल ग्राम लिमतरा में श्री दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की प्रतिमा का किए अनावरण
सुख के सब साथी,दुख में ना कोई-सांसद विजय बघेल ग्राम लिमतरा में श्री दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया की प्रतिमा का किए अनावरण
भिलाई। ग्राम लिमतरा में स्व श्री दाऊ तुयेन्द्र हरि मढ़रिया जी की पुण्य स्मृति में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी ने बहुत ही सम्मान से प्रतिमा अनावरण किया, पुष्प अर्पित कर प्रणाम किए। श्रीमती दामिन मढ़रिया पत्नी, डॉ. लाखेश मढरिया पुत्र, गिरधर मढरिया पुत्र, डॉ सत्यनारायण मढरिया पुत्र, हरिशंकर मढरिया पुत्र सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरिशंकर मढरिया ने अपने अपने पिता की बताई बातों को याद करते हुए उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किए जब मेडिकल की पढ़ाई की तब बिजली नहीं था तो वे चिमनी के सहारे पढ़ाई किए।
उन्होंने दैनिक जीवन का कार्य किया। लोगो का इलाज करने पहले साईकिल से जातें थे। फिर जावा गाड़ी लिए। 8 से 6 घंटे बैठ कर रामायण का पाठ किया करते थे। आज हम उनकी प्रतिमा का अनवरत किया गया। चारो बेटे ने मिलकर मूर्ति स्थापना किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि दाऊ जी मुझे बेटे की तरह मानते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे कुर्मी समाज की शान थे, बहुत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। हमेशा सभी लोगों के सुख दुख में आते जाते थे। धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवित्ति के थे। इस अवसर पर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य है। इस अवसर पर मढ़रिया परिवार ने सभी लोगों को रामायण का वितरण किया। इस कार्यक्रम में शशि बघेल पूर्व पालिका अध्यक्ष अमित बघेल झाला राम मढ़रिया पूर्व सरपंच सनद मढरिया राजेन्द्र मढ़रिया राजेन्द्र मढ़रिया दिगम्बर मढरिया सरिता मढरिया पूर्व सरपंच मंजु नेताम सरपंच गणेश साहू सरपंच कंडरका टिक्कु वर्मा राम कुंज बिहारी डा नलानि मढरिया स्त्री रोग विशेषज्ञ, सत्यनारायण हरिशंकर मढरिया गिरधर मढरिया सहित समाज के प्रमुख लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। भवन स्वामी सम्पत्तिकर एक मुश्त भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं भिलाई। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित भवन/भूमि स्वामियों को उनके स्वामित्व के भवन/भूमियों पर चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु देय संपत्तिकर पर 1 अप्रेल 2024 से 31 मई 2024 तक एक मुश्त भुगतान करने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसका भवन/भूमि स्वामी लाभ उठा सकते है। भवन मालिक अपने भवन का संपत्तिकर की स्थिति जानने के लिए हेल्पलाईन व व्हाट्सअप नम्बर 9153986401 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं मांग अनुसार 6.25 प्रतिशत की छूट के साथ आंनलाईन वे में अपने देय करो का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर सकते है।