Uncategorized

Girl student raped: रास्ते से अचानक लापता हो गई कोचिंग जा रही छात्रा, जांच के बाद उड़े पुलिस के होश

Girl student kidnapped and raped

ग्वालियर: Girl student kidnapped and raped, ग्वालियर में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया का दोस्त उससे मिलने पहुंचा और बात करने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाया, फिर अपने दो अन्य साथियों की मदद से उसका अपहरण कर अपने साथ ले गया।

घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरैरी की है। आरोपी अपहरण कर छात्रा को दिल्ली, अयोध्या और फिर महाराष्ट्र ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। छात्रा की तलाश में महाराष्ट्र पहुंची पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया और उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

read more:  Govt employees fired order: ख़त्म हुई इन सरकारी कर्मचारियों की सेवा.. शासन के निर्देश पर विभाग निकाला बर्खास्तगी का आदेश, मचा हड़कंप

Girl student raped दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव खुरैरी की रहने वाली 19 साल की छात्रा फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। वहां अपने घर से निकलकर कोचिंग गई हुई थी। लेकिन वहां वापस घर नहीं लौटी। छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नही चलने पर पुलिस थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा की पड़ताल की तो पता चला कि छात्रा महाराष्ट्र में है।

इसका पता चलते ही पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची और पुलिस तीन दिन तक घर-घर जाकर छात्रा को तलाश किया। तब कहीं छात्रा बरामद हुई। पुलिस ने छात्रा को बरामद करने के बाद उसे अगवा करने वाले युवक की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। छात्रा को लेकर पुलिस ग्वालियर आ गई है। जहां छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जा रही थी कि तभी उसका सोशल मीडिया दोस्त बंटी कुशवाह कार से आया और उससे बातचीत करने की कहकर कार में बिठा लिया।

read more:  पंजाब के किसानों ने अंबाला में हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, दिल्ली मार्च पर चर्चा की

दुष्कर्म के बाद मंदिर में किया शादी

कुछ आगे जाने पर उसके दो साथी और आ गए। जिन्हें बंटी ने चाचा और जीजा होना बताया था। इसके बाद वह उसे धमकाकर दिल्ली ले गए और एक दिन दिल्ली में रखने के बाद अयोध्या लेकर पहुंचे। यहां पर दो दिन रूके और बंटी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे लेकर एक मंदिर पहुंचे और शादी की। यहां से उसे लेकर ग्वालियर आए और यहां पर उसके साइन कराकर वह उसे लेकर महाराष्ट्र लेकर चले गए। जहां उसे धमका कर बंधक बनाकर रखा। वहीं पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तरह शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button