Latest Weather Report: सिर्फ आज नहीं बल्कि 7-8 दिनों तक होगी तेज आंधी के साथ बारिश.. पढ़े क्या हैं मौसम विभाग का अनुमान..
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/Madhya-Pradesh-Latest-Weather-Report-TsyyDO-780x470.jpeg)
भोपाल: मौसम में आये एकाएक बदलाव से आम लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिली हैं। (Madhya Pradesh Latest Weather Report) 35 से 40 डिग्री तक पहुँच चुके तापमान के बाद हुई इस बारिश से अब फिर मौसम में ठंडक महसूस की जाने लगी हैं।
MP ke Mausam Ka Haal
बात करें मध्यप्रदेश की तो मौसम विभाग ने आने वाले एक हफ्ते के लीयते अलर्ट जारी कर दिया हैं। विभाग के मुताबिक राज्य के अलग अलग हिस्सों में आंधी और तेज बारिश का सिलसिला आने वाले सात से हाथ दिनों तक जारी रहेगा। वही छिंदवाड़ा सिवनी, बालाघाट, मंडला-डिंडोरी में इसका असर और भी ज्यादा देखने को मिलेगा। यहाँ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई हैं।
विभाग ने बताया हैं कि 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा जिसका असर राज्य के बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, दमोह, कटनी, उमरिया और डिंडोरी में देखने को मिलेगा। इन जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से ना सिर्फ बारिश होगी ,बल्कि तेज आंधी एक साथ बिजली गिरने की भी आशंका हैं।