Uncategorized

एक-एक वादे को पूरा करेगी कांग्रेस सरकार- वोरा

दुर्ग। जनघोषणा पत्र समिति के सदस्य एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता की सरकार है, जनहित के फैसलों को लटकाने वाली सरकार नहीं है । किसानों की कर्ज माफी एवं समर्थन मूल्य 2500 रु तक बढ़ाने के निर्णय पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ धान ही नहीं मक्का, सोयाबीन, गन्ना और चना का भी समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया है जो निश्चित रूप से पूरा होगा । इसके अलावा बकाया बोनस की राशि मिलने से किसान परिवार खुशहाल होंगे । केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है इसलिए कांग्रेस की सरकार बिजली बिल आधा कर आम जनों को राहत देने संकल्पित है । छत्तीसगढ़ की सर्वजन स्वास्थ्य योजना आने वाले समय में देश की सबसे प्रभावी और जनहितकारी स्वास्थ्य योजना साबित होगी । अपनों के इलाज के लिए लोगों को दर दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । शिक्षा के अधिकार को बारहवीं तक करने एवं छात्राओं को नर्सरी से पोस्ट ग्रेजुएट होने तक नि:शुल्क शिक्षा देने से प्रदेश का युवा सशक्त होगा प्रदेश मजबूत होगा । अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगियों पर पूर्व की सरकार द्वारा कभी ध्यान नहीं दिया गया । कांग्रेस का 36 सूत्रीय जनघोषणा पत्र श्री मोदी का जुमला नहीं बल्कि सोंच समझ के जनभावनाओं के अनुरूप लिया गया संकल्प है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा ।

 

Related Articles

Back to top button