Uncategorized

Mainpat Weather: छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ में गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप…! पारा पहुंचा इतने डिग्री के पार

अंबिकापुर। अपनी ठंडक के लिये जाना जाने वाला छग का शिमला यानी मैनपाट अप्रैल माह में ही तपने लगा है। आलम ये है कि मैनपाट का तापमान शुरुवाती गर्मी में ही 37 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे मैनपाट भी अब गर्मी से झुलसा रहा है। आलम ये है कि जिस मैनपाट में सालो भर ठंडक रहती थी वहां अब लोग एसी का सहारा लेने को मजबूर है।

Read more: IAS Naveen Tanwar: IAS का अजब-गजब फर्जीवाड़ा… टॉप लेवल ऑफिसर होकर दूसरे की जगह दे रहा था क्लर्क की परीक्षा, CBI ने दबोचा 

गर्मी से तप रहा मैनपाट

मैनपाट इस स्थान का नाम लेते ही एहसास होता है ठंडक का, एहसास होता है प्राकृतिक सौंदर्य का एहसास होता है। अपनी ठंडक के लिए पहचान बनाने के कारण ही इसे छग के शिमला के रूप में पहचान मिली। तिब्बती समुदाय के लोग भी यहां ठंडा प्रदेश होने के कारण ही आकर बसे। यहां आने वाले पर्यटक यहां आकर गर्मी में भी ठंडी का एहसास करते थे। यहां ठंडा इलाका होने के कारण ही ठंडे इलाके के फलों की खेती भी होती थी। कुछ साल पहले तक यहां लोग ठंडी के दिनों में भी कंबल ओढ़ कर रात गुजारते थे और यहां घरों में एसी भी नहीं हुआ करती थी। मगर, अपनी ठंडक के लिए जाना जाने वाला छग का शिमला यानी मैनपाट अब तप रहा है।

Read more: Chandrashekhar Shukla join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री 

तापमान 37 डिग्री पहुंचा

आलम ये है कि गर्मी की शुरूवात में ही यहां का तापमान 37 डिग्री के पहुंच गया है। यहां रहने वाले लोगों का भी कहना है, कि जब पूरे देश में गर्मी होती थी तो मैनपाट में इसका असर नहीं पड़ता था और यहां लोग ठंड का एहसास करते थे। मगर, बीते कुछ सालों से यहां गर्मी बढ़ रही है और मैनपाट अपनी ठंडक वाली पहचान खो रहा है।

Read more: Anganwadi Worker Bharti : प्रदेश के आंगनबाड़ियों में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 23 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी!

मैनपाट के वातावरण में परिवर्तन की बात मौसम विज्ञानी भी मान रहे हैं कि कुछ साल पहले तक मैनपाट और अम्बिकापुर के तापमान में 3 से 4 डिग्री का अन्तर होता था जो अब घट कर 1 से डेढ़ डिग्री तक पहुंच गया है। इसके पीछे का कारण मौसम विज्ञानी जलवायु में आ रहे परिवर्तन को मान रहे है। मौषम विज्ञानियों का कहना है कि लगातार पेड़ों की कटाई, बढ़ती बसाहटें, आबादी का विस्तार, पक्के निर्माण इसका मूल कारण है। मौषम विज्ञानी की माने तो मैनपाट के पहचान को बचाने के लिए जरूरी है, कि यहां अधिक से अधिक पेड़ मौजूद रहे। वरना, वो दिन दूर नहीं जब अम्बिकापुर और मैनपाट के तापमान में कोई अंतर नहीं रह जायेगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button