Uncategorized

IBC24 Shakti Samman 2024: अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 25 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान, IBC24 के मंच पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया सम्मानित

IBC24 Shakti Samman 2024:रायपुर। 15 सालों से खबरों के प्रति जवाबदेही के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते आ रहे प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल आईबीसी 24 ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया है । आईबीसी 24 ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 25 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया। आईबीसी 24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हाथों इन महिलाओं को आईबीसी 24 के शक्ति सम्मान 2024 से नवाजा गया।

शिल्पा शेट्टी और गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल के हाथो सम्मान

IBC24 Shakti Samman 2024: नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में आयोजित शानदार और भव्य कार्यक्रम की यह तस्वीरें आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2024 की है, जहां बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी, गोयल ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल और गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी नरेंद्र गोयल के हाथों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया।

इन महिलाओं ने अपने असाधारण और अनुकरणीय कार्यों के जरिए यह साबित किया है कि महिला सचमुच शक्ति स्वरूपा होती हैं। फिर चाहे समाज सेवा के क्षेत्र में गरीब और पिछड़े लोगों को सशक्त करने का काम हो या फिर उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कारोबार से लेकर शासकीय सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने की मिसाल हो।

इन्हे मिला शक्ति सम्मान

कार्यक्रम के दौरान पूनम मिश्रा, दृष्टि जैन, डॉ. भारती अग्रवाल, डॉ. सुमेधा श्रीवास्तव, सुनीता अग्रवाल, भारती वर्मा, रुचि शर्मा, अंजु शुक्ला, शिवानी अग्रवाल, डॉ. नलिनी मढ़रिया, उषा अग्रवाल, प्रियंका त्रिपाठी, अंजलि सिंह, पल्लवी मनुदेव गौड़ा, डॉ. रानी संगीत जैन, डॉ. पल्लवी क्षीरसागर, इंदू राठौर, डॉ. प्रियंका सिंह परिहार, तरुणा साहू, डॉ. किंजल बख्शी, डॉ. चांदनी चंद्राकर वर्मा, श्रेया कोठारी, रजिया खान, सुमनदीप कौर और डॉ. पूजा हलधर को उनके असाधारण उपलब्धियां के लिए सम्मानित किया गया। शानदार और भव्य आयोजन के बीच देश की जानी-मानी हस्ती के हाथों सम्मान पाकर ये महिलाएं भी बेहद खुश नजर आईं, और इसके लिए आईबीसी 24 की दिल खोलकर तारीफ की।

तरूणा साहू के पंडवानी गायन से सम्मान समारोह का आगाज

आईबीसी 24 शक्ति सम्मान 2024 की शुरुआत इंस्पेक्टर तरूणा साहू के पंडवानी गायन से हुआ। पुलिस की नौकरी करने के बावजूद छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने कि उनकी ललक अद्भुत है। लिहाजा उन्हें भी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मंच पर पहुंची जहां उनका स्वागत गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर बजरंग गोयल ने की। आईबीसी 24 से खास बातचीत में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी शेयर की। शक्ति स्वरूपा नारी को सम्मानित कर उन्हें और शक्ति देने की IBC24 की पहल की उन्होनें भी दिल खोलकर तारीफ की। गोयल ग्रुप आफ कंपनी के डायरेक्टर सुरेश गोयल ने भी कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता अटूट है, लिहाजा साल दर साल ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

हर साल आईबीसी 24 कर रहा नारी शक्तियों का सम्मान

साल 2008 में शुरू होकर आईबीसी 24 हर साल नारी शक्तियों का सम्मान करता आ रहा है। नारी सशक्तिकरण की दिशा में मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की इसकी पहल भी शानदार रही है। अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए चैनल उन सहयोगियों के योगदानों को भी नही भुला, जिन्होंने शक्ति सम्मान 2024 के आयोजन को सफल बनाने में हर तरीके से योगदान दिया । लिहाजा उसी मंच से उन तमाम सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।

read more:  IBC24 Shakti Samman 2024: शिल्पा शेट्टी ने IBC24 के मंच पर शेयर की अपनी जिंदगी की अहम बातें, बोलीं- औरत होना ही अपने आप में एक सुपर पॉवर 

read more: IBC24 Shakti Samman 2024: महिला मरीजों के लिए फरिश्ता बनीं कवर्धा की डॉ प्रियंका परिहार, IBC24 के शक्ति सम्मान से हुईं सम्मानित 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button