Uncategorized

Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, हटाए गए इस जिले के ASP और SDOP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

भोपालः Election Commission Removed ASP And SDOP  मध्य प्रदेश के अनूपपुर में चुनाव आयोग ने एक बड़ा एक्शन लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह और एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता को हटा दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश पत्र के बाद अब गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Read More : CG Naxal News : युवक की सरेआम हत्या करने वाले दो नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक बार फिर बड़ी वारदात अंजाम देने के फिराक में दोनों 

Election Commission Removed ASP And SDOP  दरअसल, अनूपपुर जिले में पदस्थ एएसपी शिवकुमार सिंह उमरिया जिले के रहने वाले हैं जो शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आता है। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में उनका गृह क्षेत्र होने के कारण आयोग ने सिंह को हटाने के आदेश दिए हैं, वहीं पुष्पराजगढ़ एसडीओपी सोनाली गुप्ता 5 साल से शहडोल जिले में अलग-अलग स्थान पर पदस्थ हैं। इसके चलते गुप्ता को भी हटाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि चुनाव कार्य में लगा ऐसा कोई भी अधिकारी एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा पदस्थ नहीं रह सकता है।

Read More : भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व महापौर ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- ‘गद्दारी’ कांग्रेस का कैरेक्टर बन चुका है… 

शहडोल में इस दिन होगी वोटिंग

पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे। दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे। तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव होंगे। चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे।

 

New Doc 04-05-2024 20.10 by ishare digital on Scribd

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button