Uncategorized

‘छत्तीसगढ़ की जनता ने लठमारकर भगाया है..अब देश की जनता मारेगी लाठी’, कांग्रेस के विवादित बयान पर भड़के विजय बघेल

भिलाई: Pahle Lathi Mujhe Mar लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस द्वारा की गई पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा भड़की हुई है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास के महंत के बयान का चौतरफा विरोध जारी है। इस कड़ी में दुर्ग सांसद विजय बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Ram Mandir On Election 2024: आख़िरकार BJP लेने लगी चुनाव के लिए ‘राम मंदिर’ का सहारा.. बताया, ये दो पार्टिया नहीं चाहती थी निर्माण..

Pahle Lathi Mujhe Mar पीएम मोदी को लाठी मारने के बयान पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि ‘लगातार हार को कांग्रेसी बरदास्त नहीं कर पा रही है। हार..हार..हार और उसी हार की हतासा से कुछ भी बयान बाजी दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आपका पूर्व मुख्यमंत्री लाठी से मारेंगे। हम लठमारकर जवाब देंगे। मोदी जी से पहले आप हमसे आकर बात करो। हम मोदी के परिवार है। क्यों दुर्ग से भाग कर राजनांदगांव भाग गए? यहां से लड़ना था भूपेश बघेल को। अगर हिम्मत है तो दुर्ग से चुनाव लड़कर दिखाए। विजय बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता लठमार कर भगाई है अब देश की जनता लाठी मारेगा।

Read More: Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेंगी ये सुविधाएं, घर बैठे ही कर सकेंगे मतदान…

आपको बता दें कि इसी कड़ी में बिलासपुर में आज पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपाइयों ने कहा कि, ये कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं के दिमाग का दिवालियापन है। कांग्रेस की यही संस्कृति है। कांग्रेस के नेता पीएम पर लाठी चलाने की बात कर रहे हैं। भाजपा कांग्रेस के इस संस्कृति को बर्दास्त नहीं करेगी और हर मोर्चे पर इसका विरोध दर्ज कराएगी।

फिर सामने आया कॉंग्रेसियों का चेहरा,
फिर दिखा उनका संस्कार,
बच्चा बच्चा करता है जिनसे प्यार,
कैसे करोगे उस प्रधानमंत्री पर लाठी से वार।
मैं हूँ मोदी का परिवार#पहली_लाठी_मुझे_मार pic.twitter.com/k12dPQXSui

— Vijay Baghel (मोदी का परिवार) (@vijaybaghelcg) April 3, 2024

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ‘पहले लाठी मुझे मार’ तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी ने इस हैसटेग को इस्तेमाल करके कई सारे पोस्ट शेयर किया है। जिसमें चरण दास महंत के विवादित बयान को लेकर बताया गया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button