‘रहूंगी तो प्रेमी के साथ’, प्रेमी को घर में रखने की जिद में अड़ी तीन बच्चों की मां, पति से कर डाली ये मांग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/04/death-cnmLcu-780x470.jpeg)
नई दिल्ली: shadi shuda mahila ki love story कहा जाता है प्यार का कोई उम्र नहीं होता। प्यार कब किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जाता। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला एक युवक के प्यार में पागल हो गई। इतना ही नहीं अब महिला ने पति से अपने प्रेमी को साथ रखने की जिद में अड़ गई और बिजली की पोल पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी।
shadi shuda mahila ki love story जानकारी के अनुसार मामला गोरखपुर के पिपराईच क्षेत्र के कबाड़ी रोड का है। दरअसल, यहां एक तीन बच्चे की मां को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने पति से विवाद करने लगी और प्रेमी को साथ रखने की जीद करने लगी। जब पति ने इस बात से इनकार किया तो पत्नी ने हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी और प्रेमी के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गई।
घटना को देखते हुए आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत टीम ने महिला को समझाया और बिजली के पोल से नीचे उतारा।