कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया अन्नदाता रहवासीय प्रशिक्षण शिविर ट्रेनिंग एवं भ्रमण हेतु पशुपालकों के वाहनों को रवाना
कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया अन्नदाता रहवासीय प्रशिक्षण शिविर ट्रेनिंग एवं भ्रमण हेतु पशुपालकों के वाहनों को रवाना
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कृषक कौशल विकास योजना के तहत हरी झण्डी दिखाकर अन्नदाता रहवासीय प्रशिक्षण शिविर ट्रेनिंग एवं भ्रमण हेतु जिले के 45 पशुपालकों के वाहनों को भोपाल के लिए रवाना किया। प्रत्येक वाहन में प्रत्येक विकासखण्ड से 15-15 पशुपालक ट्रेनिंग एवं भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने इन पशुपालकों को ट्रेनिंग एवं भ्रमण के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने पशुपालकों को पशुपालन उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही ताकि जिले में उन्नत प्रजाति के पशुओं की संख्या में इजाफा हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा एवं पशुपालन विभाग के उप संचालक डाॅ. ए.के. मरकाम सहित पशुपालक उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100