Uncategorized

PM Modi Mumbai Tour : पीएम मोदी का मुंबई दौरा आज, RBI के 90 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुंबई : PM Modi Mumbai Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 90 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी शामिल होंगे। यहां पीएम मोदी सभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी फ़िलहाल लोकसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त है। पीएम मोदी देश भर की अलग अलग जगहों में जनसभा कर रहे हैं और लोगों को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं।

यह भी पढ़ें : शुक्र और राहु की युति से हुआ विपरीत राजयोग का निर्माण, चुटकी बजाते ही बदलेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत 

ऐसा है रिजर्व बैंक का इतिहास

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत की गई थी और 1 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था। बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों के लिए बैंकर के रूप में कार्य करता है।

PM Modi Mumbai Tour :  आरबीआई रुपए के विनिमय मूल्य की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की सदस्यता के संबंध में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है। रिजर्व बैंक विभिन्न प्रकार के विकासात्मक और प्रचारात्मक कार्य भी करता है। इनके अलावा, रिजर्व बैंक भारत सरकार के ऋण कार्यक्रमों को भी संभालता है।

यह भी पढ़ें : Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये चमत्कारी उपाय, बरसेगी महादेव की कृपा, मिलेगी कष्टों से मुक्ति 

PM Modi Mumbai Tour :  भारत में एक रुपए के सिक्कों से लेकर नोटों के अलावा अन्य मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार रिजर्व बैंक के पास है। केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में, रिजर्व बैंक एक रुपए के नोटों और सिक्कों के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी किए गए छोटे सिक्कों का वितरण भी करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button