Rajnandgaon Lok Sabha Seat : भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला, राजनांदगांव में किसका पलड़ा भारी? कवर्धा की जनता ने खुद बता दिया अपना मूड, देखें वीडियो
कवर्धाः Kawardha News लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी अभियान तेज कर दिए हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस चुनावी साल में सांसदों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात भी जरूरी है। इसलिए हम चुनावी चौपाल कार्यक्रम के जरिए आपके बीच आ रहे हैं। आज हम राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय कवर्धा पहुंचे हैं।
राजनांदगांव लोकसभा सीट का राजनीतिक समीकरण
Kawardha News साल 2019 में राजनांदगांव सीट पर भाजपा के संतोष पांडेय ने चुनाव जीता था। उन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार भोलाराम साहू को एक लाख 11 हजार 966 मतों से शिकस्त देकर सीट में जीत दर्ज की है। बीजेपी के सन्तोष पाण्डेय को 662387 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के भोलाराम साहू को 550421 मत हासिल हुए। बीएसपी की रविता धुव्र 17145 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। इस सीट पर 19456 मत नोटा को प्राप्त हुए। कुल मिले मतों में बीजेपी को 50.68, कांग्रेस को 42.11, बीएसपी को 1.31, तथा नोटा को 1.49 प्रतिशत मत हासिल हुए। अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद संतोष पांडे को टिकट दिया है, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है।
कवर्धा के लोगों ने कही ये बात
हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेताओं और स्थानीय लोगों से बातचीत की। भाजपा नेताओं ने जहां सांसद संतोष पांडे के कार्यकाल को लेकर अच्छा बताया। वहीं कांग्रेस ने इसे निराशाजनक बताया। भाजपा ने कांग्रेस पर उनके कार्यकाल में सांप्रदायिक दंगे करवाने का आऱोप भी लगाया। वहीं स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा। देखें पूरा कार्यक्रम…