मकान मालिक ने शराब पीकर नर्सिंग छात्रा और उसके दोस्त को कराया न्यूड डांस, बेटा पिटता रहा कुत्ते के पट्टे से
इंदौर: nursing student naked dance केंद्र और राज्यों की सरकार ने महिलओं की सुरक्षा के लिए कई कड़े कानून बनाए हैं। लेकिन रोजाना सामने आ रही घटनाओं से ऐसा लगता है कि जैसे बदमाशों के मन से कानून का खौफ खत्म हो गया है। देशभर में रोजाना हजारों बेटियां, बहनें बदमाशों की दरिंदगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों इंदौर से सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत मकान मालिक और उसके बेटे ने नाबालिग छात्रा और उसके दोस्त के साथ दरिंदगी की है। फिलहाल मामला सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
nursing student naked dance मिली जानकारी के अनुसार नंदा नगर परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 17 वर्ष की छात्रा एक किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह सीधी जिले की रहने वाली है। कुछ दिनों पहले वह सीधी से इंदौर जाकर नंदा नगर स्थित एक कमरे किराए पर लेकर यहां पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को 17 वर्षीय छात्रा का एक दोस्त छात्र के लिए कुछ सामान लेकर आया था। छात्र और उसका दोस्त दोनों ही कमरे में खाना खा रहे थे। उसी वक्त करीब 11:00 बजे के लगभग मकान मालिक कपिल वहां आया और जबरदस्ती घुसकर छात्रा के साछ साथ मारपीट करने लगा। जब उसके दोस्त ने बीच बचाव की कोशिश की तो वो दोनों को बेल्ट से मारने लगा औऱ फिर कुत्ते का पट्टा भी लेकर आय़ा और उससे भी बेरहमी से पिटाई की।
कपिल की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई। उसने छात्रा को निर्वस्त्र किया और वहां पर मोबाइल में गाने लगाकर दोनों को डांस करने के लिए कगा। छात्रा का आरोप है कि आरोपी कपिल बहुत अधिक नशे में था। घटना में समय मकान मालिक कपिल का बेटा भी वहां आया। उसके हाथ में कुत्ते का पट्टा था। इसके बाद कपिल छात्रा और उसके दोस्त को कुत्ते के पट्टे से बुरी तरह से पीटते रहा। करीब 5 घंटे तक यह पूरा मामला चलते रहा जिसके बाद आरोपी ने दोनों को निर्वस्त्र करने का वीडियो भी बनाया।
मौका मिलते ही छात्रा को दोस्त दरवाजा खोलकर सीधे थाने की ओर भागा और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस द्वारा तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी कपिल और उसके पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं छात्रा का मेडिकल के बाद और उसके बयानों के आधार पर प्रकरण भी दर्ज किया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp