Lok Sabha Chunav 2024 : ‘कांग्रेस का प्रचार करना है तो घर छोड़ दे विधायक अनुभा मुंजारे’..! पूर्व सांसद का बड़ा बयान, पत्नी को लेकर कही ये बात
Lok Sabha Chunav 2024 : बालाघाट। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों के द्वारा अपना प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चुनाव तक मुंजारे दपत्ति में से कोई एक घर पर रहेगा। जिसकों लेकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को अगर कांग्रेस का प्रचार करना है तो चुनाव तक घर छोड़ दे और कहीं ओर जाकर प्रचार करें। बता दें कि विधायक अनुभा मुंजारे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नि है और कंकर मुंजारे बसपा से चुनाव लड़ रहे है। देखा जाये तो एक घर से दो पार्टी का चुनाव संचालित हो रहा है।
नगर मुख्यालय स्थित निज निवास में शनिवार को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पत्रकारवार्ता का आयोजन की। जिसमें उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान 19 अप्रैल को होने तक मुंजारे दंपत्ति में से कोई एक ही घर पर रहेगा।
वहीं उनका कहना है कि वह बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है जबकि अनुभा मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस की विधायक है और एक ही घर से दो पार्टी नहीं चल सकती। क्योकि वह जब भी घर से बाहर चुनाव का प्रचार प्रसार करने जाएगी तो हमारी बुराई करेंगी जो हम बर्दाश्त नहीं कर पाएंगें। अगर उनकों कांग्रेस का प्रचार प्रसार करना है तो घर से जाना होगा नहीं तो चुनाव तक मैं घर छोड़ दूंगा।