SarkarOnIBC24: Bihar ‘INDIA’ में सीटों का बंटवारा, ‘पप्पू’ और कन्हैया के ‘हाथ’ खाली, बिहार महागठबंधन ने किया सीट बंटवारे का ऐलान, देखें खास रिपार्ट

नई दिल्ली: Bihar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में फॉर्मूला तय हो गया है। पटना में राजद ऑफिस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया। इस समझौते के तहत कन्हैया कुमार और पप्पू यादव के हाथ केवल मायूसी ही लगी है। बिहार में INDIA गठबंधन में किस दल को कितनी सीट मिली। सीट शेयरिंग के मायने क्या है। इस रिपोर्ट के जरिए समझिए।
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं के बीच तीन दिन चले मैराथन मंथन के बाद पटना में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे का ऐलान किया गया। सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तैयार हुआ है। उसके मुताबिक लालू प्रसाद यादव की RJD सबसे ज्यादा 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 9 और लेफ्ट को 5 सीटें मिली हैं। बंटवारे में सबसे ज्यादा पेंच और चर्चा जिस पूर्णिया सीट को लेकर था। वो सीट अब RJD के खाते में है। यानी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव का पत्ता कट गया। RJD के टिकट पर यहां जदयू से आई बीमा भारती महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी।
इधर, पूर्णिया सीट से दावेदारी कर रहे पप्पू यादव पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने सीट शेयरिंग के ऐलान से पहले एक्स पर लिखा। सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस सरकार बनाएंगे. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे। राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। वहीं बंटवारे के ऐलान के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ-साफ कहा कि 4 अप्रैल को वो पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे
बिहार में सीट बंटवारे में कांग्रेस के एक और नेता कन्हैया कुमार को भी झटका लगा है। दरअसल बेगूसराय सीट सीपीआई के हिस्से में आई है। 2019 का चुनाव कन्हैया कुमार सीपीआई के टिकट पर ही लड़े थे। हालांकि चुनाव हारने के बाद कन्हैया कांग्रेस में शामिल हो गए। सीट बंटवारे में बेगुसराय सीट सीपीआई के हिस्से आई।महागंठबंधन में सीट बंटवारे के NDA के नेता भी तंज कस रहे हैं।
बहरहाल बिहार की 40 सीटों पर सात चरण में चुनाव होने हैं.. ऐन चुनाव से पहले नीतीश के पाला बदलने के बाद NDA पांच के पावर पंच के साथ मैदान में है..खास बात ये कि पहली बार बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है। वहीं दूसरी ओर INDIA की तरफ से बिहार में मुकाबले की कमान एक बार फिर RJD के हाथों में होगी।