Uncategorized

Mahtari Vandan Yojana ka paisa kab ayega: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर, अब इस दिन आएगा दूसरी किस्त का पैसा, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

रायपुर: Mahtari Vandan Yojana ka paisa kab ayega छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम विष्णु देव सरकार ने कहा कि इस बार महिलाओं के खाते में 1 तारीख को को महतारी वंदन योजना का पैसा दिया जाएगा। इससे पहले पहली किस्त 7 मार्च को दी गई थी। लेकिन इस बार दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को दिए जाने की घोषणा की गई है।

Read More: Boyfriend puts Sindoor on Bride: दूल्हे को धक्का देकर किया साइड और प्रेमी ने मेहमानों के सामने ही भर दी दुल्हन की मांग में सिंदूर, कहा- अब कोई नहीं कर सकता जुदा

Mahtari Vandan Yojana ka paisa kab ayega आपको बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम विष्णदेव साय ने प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं का हर महीने एक हजार रुपए ​दिए जाएंगे। यानी सासल में 12000 रुपए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Read More: Zomato Delivery Boy : ‘बहन की शादी है और कंपनी ने मेरा’..! सड़क पर फूट-फूटकर रोया जोमैटो डिलीवरी बॉय, कंपनी पर ऐसा आरोप लगाते हुए बयां किया अपना दर्द 

इस योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं के बीच लैंगिक भेदभाव, असमानता और जागरूकता के स्तर का बढ़ावा, महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना है। इसका लाभ उन विवाहित महिलाओं को मिलेगा जो 1 जनवरी, 2024 तक 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के साथ छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हैं। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएँ भी योजना के लिये पात्र हैं। महिलाएं खुश है कि वो महतारी वंदन योजना से मिली राशि से अपने बच्चों और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर पाएगी।

Read More: Muh me Fas Gayi Machli: तालाब में नहाते वक्त बच्चे के मुंह में घुस गई मछली, मची अफरातफरी, आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 साल होनी चाहिए। विवाहित महिला के अलावा विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को भी योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है। आयकर दाता और सरकारी नौकरी पाने वाले लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button