Uncategorized
Muh me Fas Gayi Machli: तालाब में नहाते वक्त बच्चे के मुंह में घुस गई मछली, मची अफरातफरी, आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल

जांजगीर-चाम्पा: Muh me Fas Gayi Machli जिले के अकलतरा क्षेत्र के करूमहु गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअसल गांव में रहने वाले 14 साल के बच्चे के मुंह में मछली घुस गई। मामले की जानकारी होते ही परिजनों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
Muh me Fas Gayi Machli मिली जानकारी के अनुसार कुंवर सिंह गोंड़ का 14 वर्षीय बेटा गुरुवार सुबह गांव के तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान नाबालिग के मुंह में मछली घुस गई, जिसके बाद उसे 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। अकलतरा अस्पताल में डॉकटर ने मुंह में फंसी मछली को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल बिलासपुर में नाबालिग का उपचार जारी है।