छत्तीसगढ़

आगामी त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 अक्टूबर 2021-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे नवरात्रि, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, पर्व के मद्देनजर आज गुरुवार को कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि समाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है, हमे इसे आगे भी कायम रखना है। समाज के प्रतिनिधियों ने आपसी सौहाद्र एवं भाई चारे से त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। कलेक्टर ने सभी समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
बैठक मे नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी पर्व एवं गुरु रामदास जन्मोत्सव में शहर की सामाजिक सद्भावना को हर हाल मे बनाये रखने का आग्रह भी उपस्थित लोगों से की गई। पर्व के दौरान सोशल मीडिया मे कोई आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट न करें, अन्यथ उनके विरुध आई.टी. एवं आई.पी.सी. की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप मे भड़काउ एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना गंभीर मामला बनता है एवं दण्डनीय अपराध भी है। अन्यथा जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जायेगी।
संयम बरतने की अपील-आम नागरिकांे से पर्व के दौरान सोशल मीडिया मोबाईल फोन मे किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनितिक, सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करें और साथ ही अपने आस पास के लोगों को ऐसा करने से रोकें जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर है और साथ ही आप सभी से सहयोग अपेक्षित है।
बैठक मे एएसपी पंकज पटेल, एस.डी.एम. बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, एवं शांति समिति के प्रतिनिधि सर्वश्री हरजीत सिंह खनुजा, जगजीत सिंह अजमानी, अंजु अली, मोहम्मद सलीम, नवाब अली, रज्जाक अली, सनतधर दीवान, मनोज माखिजा, सलमा शेख, शाहिन बानो, शबाना परवीन उपस्थित थे।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button