छत्तीसगढ़

कोरोना पर नियंत्रण के लिए ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन का दिया गया प्रशिक्षण Training given for tracing and home isolation to control corona

कोरोना पर नियंत्रण के लिए ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन का दिया गया प्रशिक्षण

जगदलपुर- कोरोना के प्रकरणों में एक बार फिर से आ रही तेजी को देखते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन के महत्व को देखते हुए प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री दिनेश नाग, शहरी स्वास्थ्य के कार्यक्रम प्रबंधक श्री पीडी बस्तिया, कौशल विकास के सहायक संचालक श्री शरदचंद्र गौड़ उपस्थित थे।

 

 


जगदलपुर शहर के सभी 48 वार्डों के दल प्रभारियों को यह प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। इस दौरान दल प्रभारियों को शासन द्वारा होम आइसोलेशन के लिए जारी निर्देशों से अवगत कराने के साथ ही

 

 कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करते हुए उनकी शीघ्रता से कोरोना जांच के महत्व को बताया गया। इसके साथ ही कोरोना पर जल्द नियंत्रण पाने और कम से कम जनहानि सुनिश्चित करने के लिए कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण से छूटे लोगों की पहचान करने की आवश्यकता बताई गई।

Related Articles

Back to top button