Durg me Ballot Paper se Hoga Chunav? दुर्ग लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से होगा चुनाव? कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू को जीताने भूपेश बघेल ने अपनाया हथकंडा

रायपुर: Durg me Ballot Paper se Hoga Chunav? पाटन के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन में एक नसीहत अपने कार्यकर्ताओं को दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से मतदान कराना है तो सभी कार्यकर्ता इतने नामांकन भरें कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का सहारा लेना पड़े। वे पाटन में कोई कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और उनका यह वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है।
राजनांदगांव से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने पाटन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए नामांकन करेंगे तो ईवीएम की संख्या कम पड़ जाएगी और ऐसे में यदि एक सीट से 375 से अधिक प्रत्याशी हुए तो वहां चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगा। ऐसे में कांग्रेस की जीत निश्चित है।
भूपेश बघेल के इस बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रशंसा समस्त विश्व में है। जब आपकी स्वयं की सरकार बनती है तब ईवीएम ठीक होता है जब भी आपको चुनाव लड़ना हैं तो ईवीएम खराब हो जाता है। ऐसा कर जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए। अच्छे कामों के लिए राजनीति करनी चाहिए केवल विरोध के लिए नहीं।