Uncategorized

Rangpanchami Ger 2024: रंगपंचमी की गेर में विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल, USA सहित कई देशों के एनआरआई ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इंदौर। Rangpanchami Ger 2024: हर साल होली के बाद होने वाले इंदौर की रंगपंचमी की गेर में विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिसके लिए यूके, यूएसए सहित कई देशों के  60 एनआरआई ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस रंगपंचमी की गेर में अफ्रीकी देशों से भी प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इस बार की गेर का प्रशासन लाइव प्रसारण करवाएगा और विदेश में रहने वाले इस लिंक को वहां के हर स्थानीय ग्रुप में शेयर करेंगे। इसके साथ ही विदेशियों के लिए इस बार गेर में अलग गाड़ी रहेगी।

Read More: Gwalior News: आज से होगा नए एयर टर्मिनल भवन से विमानों का संचालन, 18 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण

Rangpanchami Ger 2024: वहीं बताया गया कि शनिवार 30 मार्च को निकलने वाली गेर में एक लाख से अधिक लोग शामिल होने की उम्मीद है। 60 एनआरआई ने अभी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। सभी को विशेष रथ में सवार करके गेर में घुमाया जाएगा। इस साल इंदौर की गेर को 75 साल हो चुके हैं। जिसमें विदेशी मेहमानों के लिए अलग से रथ की व्यवस्था होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button