Uncategorized

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Banke bihari Aarti

Banke bihari Aarti : बाँके बिहारी कृष्ण का ही एक रूप है। इतिहास बांके बिहारी की प्रतिमा की पूजा मूल रूप से स्वामी हरिदास ने कुंजबिहारी नाम से की थी। उनके शिष्यों ने प्रतिमा की त्रिभंग मुद्रा के कारण इसे बांके बिहारी नाम दिया। प्रतिमा का प्रकट होना बिहार पंचमी पर मनाया जाता है। बुधवार का दिन श्री बाँके बिहारी अथवा श्री कृष्ण जी को समर्पित है। इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है मान्यता है कि प्रत्येक बुधवार श्री कृष्णा की पूजा एवं आरती करने से भगवान कृष्ण की कृपा से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है, जीवन में खुशियां आती हैं तथा व्यक्ति की किस्मत चमकती है।

Banke bihari Aarti : आईये यहाँ प्रस्तुत है श्री बांके बिहारी जी की आरती

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

Banke bihari Aarti

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे ।
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

Banke bihari Aarti

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी ।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

Banke bihari Aarti

दास अनाथ के नाथ आप हो,
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो ।
हरी चरणों में शीश झुकाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

Banke bihari Aarti

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो ।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं ।
॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

Banke bihari Aarti

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं ।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं ॥

————

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Utpanna Ekadashi Vrat Katha : क्या है उत्पन्ना एकादशी व्रत का महत्त्व ? कल उत्पन्ना एकादशी के दिन पूजा के समय पढ़ना न भूलें ये विशेष कथा

Bhagavad Geeta Aarti : श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने के पश्चात् ज़रूर गायें ये आरती, जीवन में संतुलन के साथ होगा आत्मिक शांति का अनुभव

Surya dev Chalisa : रोज़ाना प्रातः काल सूर्य भगवान् को अर्क देने के पश्चात् ज़रूर करें सूर्य चालीसा का पाठ, हर क्षेत्र में मिलेंगी सफलता और लाभ

Shivashtakam : प्रत्येक सोमवार सुनें श्री शिवाष्टकम स्तोत्र, मानसिक विकार और आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, धन-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Ganesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब विघ्न टरैं। तीन लोक के सकल देवता,द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥ ज़रूर सुनें ये पावन आरती

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button