Uncategorized

सुरता सम्मान से सम्मानित हुई सुमन शर्मा युवा साहित्यकार के रूप मे साहित्य क्षेत्र मे अलग पहचान बना रही सुमन

साहित्यकार मेहतर राम साहू की पुण्यतिथि में सुरता सम्मान समारोह और साहित्य सम्मेलन का आयोजन बागबाहरा में हुआ । उक्त कार्यक्रम में भाटापारा के साहित्यकार सुमन शर्मा बाजपेयी को प्रसिद्ध गजलकार पीएल कोरी सम्मान एवं इन्द्राणी साहू को स्वर्गीय शांता देवी सेन सम्मान से सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि साहित्य कला और संस्कृति के संवर्धन और नव कलमकारों को दिवंगत साहित्यकारों के नाम से सम्मान किये जाने का यह शानदार 11 वां वर्ष था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ . बिहारी लाल साहू एवं विशेष अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध गीतकार रामेश्वर शर्मा रायपुर व्यंगकार स्वराज्य करुण पिथौरा , अशोक शर्मा महासमुंद उपस्थित थे । कार्यक्रम पधारे अतिथियो द्वारा स्वर्गीय मेहतर राम साहू की साहित्यिक यात्रा और योगदान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही गजलकार आगंतुक कवियों द्वारा शानदार काव्य पाठ कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की गयी । दोनों साहित्यकारों के सम्मानित होने पर साहित्य संस्था अभिव्यक्ति के साहित्यकार बलदेव भारती , मुकेश शर्मा , अजय कन्हैया साहू वंदना शर्मा , चंद्रकिरण शर्मा , निवेदिता वर्मा , मोहन निषाद , सीमा अवस्थी , स्वर्ण लता त्रिवेदी , कन्हैयालाल श्रीवास किरण डिसूजा , कविता शर्मा खुशबू शर्मा , मुस्कान शर्मा अन्नुपूर्णा पवार , तेजस्वी शर्मा जगदीश साहू , कविता शर्मा रामचंद्र वर्मा आदि ने हर्ष जताया

Related Articles

Back to top button