Retired ASI Commits Suicide : ASF के रिटायर्ड ASI ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

भोपाल : Retired ASI Commits Suicide : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एसएएफ के रिटायर्ड ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रिटायर्ड ASI ने खुदखुशी क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
Retired ASI Commits Suicide : बता दें कि, एसएएफ के रिटायर्ड ASI वसीम उद्दीन ने 12 बोर की बंदूक से खुद को गले में गोली मार ली। इस घटना से वसीम की मौकर पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वसीम उद्दीन ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि, मृतक वसीम आरिफ नगर में पत्नी और एक बेटे के साथ रहता था और उसका एक बड़ा बेटा फौज में है और लद्दाख में तैनात है। वसीम उद्दीन जून 2023 में रिटायर्ड हुआ था।