#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तस्वीर साफ, इन नेताओं के बीच होगी सियासी भिड़ंत
रायपुरः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने पांच सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। इसमें छत्तीसगढ़ की चार सीटें भी शामिल है। कांग्रेस ने सरगुजा से शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है। रायगढ़ से डॉक्टर मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से देवेंद्र यादव और कांकेर से बीरेश ठाकुर को मौका दिया गया है। इसी के साथ ही अब सभी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर तस्वीरें साफ हो गई है।
इन नेताओं के बीच होगी सियासी भिड़ंत
प्रत्याशी भाजपा कांग्रेस
दुर्ग- विजय बघेल VS राजेंद्र साहू
राजनांदगांव – संतोष पांडेय VS भूपेश बघेल
बिलासपुर – तोखन साहू VS देवेंद्र यादव
जांजगीर – कमलेश जांगड़े VS शिव डहरिया
कोरबा – सरोज पांडेय VS ज्योत्सना महंत
कांकेर – भोजराज नाग VS बीरेश ठाकुर
सरगुजा – चिंतामणि महाराज VS शशि सिंह
बस्तर – महेश कश्यप VS कवासी लखमा
महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी VS ताम्रध्वज साहू
रायगढ़ – राधेश्याम राठिया VS मेनका देवी सिंह
चार जून को होगी वोटों की गिनती
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में इस महीने की शुरुआत में छह सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य के दो पूर्व मंत्रियों और एक मौजूदा सांसद को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद बस्तर सीट के नाम की घोषणा हुई थी। बस्तर से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मौका दिया गया है। वहीं अब सातवीं लिस्ट में चार सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 सीट के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।