Uncategorized

MI vs GT IPL 2024 : आज होगी मुंबई और गुजरात के बीच टक्कर, लंबे समय के बाद मैदान में वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या

अहमदाबाद : MI vs GT IPL 2024 : क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार IPL 2024 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीनो ही मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे हैं। वहीं आज सुपर संडे होने के चलते दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला ममुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ की टीम के बीच खेला जाएगा। लेकिन दर्शकों को आज के दूसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा इसलिए क्योंकि,आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी। एक तरफ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे जबकि हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें : Bundelkhand Ki Holi : रस भरा त्योहार हुआ नीरस..! अब गलियों में ढोल नगाड़ों के साथ नहीं गवेगी फाग, सामने आए लोगों के मायूस चेहरे, जानें पूरा मामला 

अब तक चार बार भीड़ चुकी है दोनों टीमें

MI vs GT IPL 2024 :  टूर्नामेंट में दोनों टीमें चार बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। गुजरात ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि मुंबई भी दो मौकों पर विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच में जीटी ने मुंबई को 62 रन से हराया।

गुजरात और मुंबई के बीच मैच रविवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस 7:00 बजे होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में टेलीविजन पर जीटी बनाम एमआई मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : IIT student set out to Join ISIS : ISIS जॉइन करने निकला IIT छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार, होस्टल के कमरे से मिला ये सामान 

ऐसी रहेगी पिच की स्थिति

MI vs GT IPL 2024 :  पिच से पर्याप्त उछाल मिलने की उम्मीद है। इस मुकाबले में ओस की ज्यादा भूमिका नहीं होगी।

ऐसी है दोनों टीमें:

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरत बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा।

यह भी पढ़ें : Paira Mushroom: आम पेड़ के नीचे इस नई तकनीक से उगाया जा रहा पैरा मशरूम, किसानों को हो रहा दोगुना मुनाफा… 

मुंबई इंडियंस

MI vs GT IPL 2024 :  रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button